विराट कोहली को लेकर माइकल वॉन ने जो बयान दिया है उसके बाद से ही भारतीय फैंस तो उनको ट्रोल कर रहे हैं लेकिन अब इस कड़ी में ऑस्ट्रेलियन फैन भी शामिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की मशहूर पत्रकार क्लो अमैंडा बेली जो अक्सर भारतीय टीम की तारीफ करती हैं, भी माइकल वॉन से खफा हो चुकी हैं।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बयान में भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ तीखे बोल बोले थे। उन्होंने कीवी कप्तान केन विलियमसन की आड़ में कोहली को निशाना बनाते हुए कहा था कि विराट कोहली सिर्फ इंस्टाग्राम की वजह से लोगों के बीच प्रसिद्ध है। अगर विलियमसन भी भारत के होते तो वो भी कोहली जैसे ही लोगों के बीच जाने जाते।
इस बयान के बाद वॉन को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और अब क्लो अमैंडा बेली ने भी एक फैन की पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए वॉन पर निशाना साधा है। बेली ने एक यूजर की पोस्ट को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे माइकल वॉन की लोकेशन भेजो।'
Send me Michael Vaughan’s location https://t.co/CXu5eAp23b
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) May 17, 2021