Advertisement

'मुझे माइकल वॉन की लोकेशन भेजो', वॉन के बयान से आग बबूली हुई ऑस्ट्रेलियन जर्नलिस्ट

विराट कोहली को लेकर माइकल वॉन ने जो बयान दिया है उसके बाद से ही भारतीय फैंस तो उनको ट्रोल कर रहे हैं लेकिन अब इस कड़ी में ऑस्ट्रेलियन फैन भी शामिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की मशहूर पत्रकार क्लो

Advertisement
Cricket Image for 'मुझे माइकल वॉन की लोकेशन भेजो', वॉन के बयान से आग बबूली हुई ऑस्ट्रेलियन जर्नलिस्ट
Cricket Image for 'मुझे माइकल वॉन की लोकेशन भेजो', वॉन के बयान से आग बबूली हुई ऑस्ट्रेलियन जर्नलिस्ट (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 17, 2021 • 09:52 AM

विराट कोहली को लेकर माइकल वॉन ने जो बयान दिया है उसके बाद से ही भारतीय फैंस तो उनको ट्रोल कर रहे हैं लेकिन अब इस कड़ी में ऑस्ट्रेलियन फैन भी शामिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की मशहूर पत्रकार क्लो अमैंडा बेली जो अक्सर भारतीय टीम की तारीफ करती हैं, भी माइकल वॉन से खफा हो चुकी हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 17, 2021 • 09:52 AM

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बयान में भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ तीखे बोल बोले थे। उन्होंने कीवी कप्तान केन विलियमसन की आड़ में कोहली को निशाना बनाते हुए कहा था कि विराट कोहली सिर्फ इंस्टाग्राम की वजह से लोगों के बीच प्रसिद्ध है। अगर विलियमसन भी भारत के होते तो वो भी कोहली जैसे ही लोगों के बीच जाने जाते।

Trending

इस बयान के बाद वॉन को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और अब क्लो अमैंडा बेली ने भी एक फैन की पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए वॉन पर निशाना साधा है। बेली ने एक यूजर की पोस्ट को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे माइकल वॉन की लोकेशन भेजो।'

आपको बता दें कि अमैंडा भारतीय टीम की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और भारतीय कप्तान विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं। ऐसे में उनका वॉन से खफा होना लाज़मी है।

Advertisement

Advertisement