'Oscar रिएक्शन दे देता हूं, सब को लगेगा बॉल ऑफ द सेंचुरी थी', ट्रोल हुए विराट कोहली
विराट कोहली दूसरे टेस्ट में 24 रन बनाकर आउट हुए। विराट के आउट होने के बाद ट्विटर पर Chokli शब्द ट्रेंड हो रहा है।
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय पारी की पहली इनिंग में महज़ 24 रन बनाकर आउट हुए। हाल ही में विराट ने टी-20 और वनडे फॉर्मेट में शतक लगाया था, ऐसे में सभी फैंस को उम्मीद थी कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कोहली रनों का अंबार लगाएंगे, लेकिन ऐसा अब तक हुआ नहीं और अब दूसरे टेस्ट में विराट के सस्ते में आउट होने के बाद फैंस का गुस्सा उबाल खा रहा है।
विराट सेट होने के बाद 24 रन बनाकर आउट हुए जिसके कारण फैंस गुस्से में है। सोशल मीडिया पर अब Chokli शब्द ट्रेंड कर रहा है जो कि विराट कोहली के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। एक यूजर ने विराट को ट्रोल करते हुए लिखा, 'ऑस्कर रिएक्शन दे देता हूं, सभी को लगेगा बॉल ऑफ द सेंचुरी थी।' एक अन्य यूजर ने विराट कोहली को ट्रोल करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'ना अफगानिस्तान, ना ड्रॉप कैच, ना ही Chokli के लिए पार्टी।'
Trending
No Afghanistan, no drop catch, no party for Chokli.#INDvBAN pic.twitter.com/kPgtMwyPAp
— Elliot Alderson. (@rovvmut_) December 23, 2022
Oscar reaction de deta hu
— Nisha (@NishaRo45) December 23, 2022
Sabko lagega ball of the century thi #Chokli #INDvBAN pic.twitter.com/hzWgwd5Vfo
बता दें कि इस सीरीज के पहले मुकाबले में भी विराट के बैट से रन नहीं निकले थे। विराट पहली इनिंग में तैजुमल इस्लाम की गेंद पर 1 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे जिसके बाद दूसरी इनिंग में विराट ने 29 गेंदों पर 19 रन बनाए थे। यहां विराट नाबाद रहे थे और इंडियन टीम ने पुजारा और शुभमन के शतक के दम पर 258 रन बनाकर सीरीज घोषित कर दी थी।
Chammiya #Chokli amazing wicket #INDvsBAN pic.twitter.com/FKoNztK4ZU
— (@Oy_Markhor) December 23, 2022
— bhaskar das (@Dhananj53056056) December 23, 2022
Virat Kohli in last 3 years of tests-
— (@saqib_fb) December 23, 2022
Inns 35
Runs 916
Avg 26.94
50s 6
HS 79
Mery#chokli pic.twitter.com/vJD7gmit8K
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
भारत बांग्लादेश दूसरे मैच की बात करें तो यहां शेरे बांग्ला स्टेडियम में मेजबानों ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मेजबानो ने 227 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना लिए हैं। विराट कोहली के अलावा केएल राहुल भी सीरीज में फ्लॉप रहे हैं। राहुल 10 रन बनाकर आउट हुए। मैदान पर पंत (91) और श्रेयस (73) की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है।