Advertisement

T10 League: 12 गेंद में 58 रन, अबू धाबी में आया क्रिस गेल और पॉल स्टर्लिंग का तूफान

पॉल स्टर्लिंग औऱ क्रिस गेल की तूफानी पारी के दम पर टीम अबू धाबी ने शुक्रवार (19 नवंबर) को शेख जायद स्टेडियम में खेले गए टी-10 लीग के मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स को 40 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर

Advertisement
Chris Gayle and Paul Stirling smash 97 in five overs in Abu Dhabi T10 League
Chris Gayle and Paul Stirling smash 97 in five overs in Abu Dhabi T10 League (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 20, 2021 • 11:33 AM

पॉल स्टर्लिंग औऱ क्रिस गेल की तूफानी पारी के दम पर टीम अबू धाबी ने शुक्रवार (19 नवंबर) को शेख जायद स्टेडियम में खेले गए टी-10 लीग के मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स को 40 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम अबू धाबी ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्ला टाइगर्स मर्चेंट डी लैंग (5/23) की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना सकी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 20, 2021 • 11:33 AM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

स्टर्लिंग और गेल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से बांग्ला टाइगर्स के गेंदबाजों पर कहर बरपाया। स्टर्लिंग ने 23 गेंदों में छह चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 59 रन, वहीं गेल ने 23 गेंदों में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए पांच ओवरों में 97 रनों की साझेदारी की। 

इस दौरान दो ओवरों में ही 61 रन आए। साबिर राव द्वारा डाले गए पांचवें ओवर में 29 रन और कैस अहमद द्वारा डाले गए छठे ओवर में 31 रन निकले। जिसमें गेल ने 30 रन औऱ स्टर्लिंग ने 28 रन ठोके और तीन रन वाइड से आए। इसके बाद साबिर और कैस को दोबारा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

हाल ही में ही यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में गेल और स्टर्लिंग का बल्ला नहीं चला था। खराब फॉर्म के चलते 42 वर्षीय गेल के संन्यास को लेकर बातें होने लगी थी। लेकिन गेल ने संकेत दिया है कि अभी वह संन्यास नहीं लेने वाले हैं। 

Advertisement

Advertisement