Cricket Image for Chris Gayle Becomes Emotional After Remembering His Mother (Image Source: Twitter)
सबको हंसाने वाला क्रिस गेल रो भी सकता है इस बात की कल्पना शायद ही किसी ने की हो। मदर्स डे के मौके पर क्रिस गेल अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पाए और अपनी मां को याद कर रो दिए। क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां की याद में एक पोस्ट और वीडियो शेयर किया है। मां की याद में क्रिस गेल की आंखों से आंसू बहते हुए नजर आ रहे हैं।
क्रिस गेल की मां हेजल का हार्ट अटैक के कारण निधन हो चुका है लेकिन एक भी ऐसा दिन नहीं जाता जब क्रिस गेल अपनी मां को ना याद करते हों। क्रिस गेल ने रोते हुए लिखा, 'मैं तुम्हें कभी भी अकेला नहीं छोडूंगा मां कभी भी नहीं। मुझे तुमपर गर्व है। मुझे पता है कि तुम्हें मुझपर गर्व है। मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं मां।'
@henrygayle #chrisgayle #MothersDay #MothersDay2021 pic.twitter.com/y697ZOd4uy
— Prabhat Sharma (@PrabS619) May 10, 2021