आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया है। ये मैच में दो कैरेबियाई खिलाड़ियों के लिए आखिरी मैच था और इसी कारण से ये एक इमोशनल मैच में भी तब्दील हो गया। ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला।
हालांकि, गेल ने आधिकारिक रूप से अपनी रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है लेकिन इस मैच में जो कुछ भी देखने को मिला उससे साफ ज़ाहिर होता है कि अब गेल वेस्टइंडीज के लिए तो खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे। ये गेल का आखिरी मैच था और यही कारण था कि कप्तान कीरोन पोलार्ड ने मैच के आखिरी पलों में हारते हुए मैच में गेंद गेल को थमा दी।
जब गेल ने गेंद थामी तब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 5 ओवरों में 8 रन की जरूरत थी। ऐसे में ज़ाहिर था कि गेल को सिर्फ एक ही ओवर मिलना था लेकिन गेल ने इस मैच में अपने पहले और टी-20 करियर की आखिरी गेंद पर विकेट निकाल दिया। मिचेल मार्श उनकी गेंद पर सीधा जेसन होल्डर को कैच थमा बैठे।
Chris Gayle signs off! #ChrisGayle#T20WorldCup | #AUSvIND pic.twitter.com/cJxBlF6Wws
— Aasif Iqbaal Ovee (@BeingOvee) November 6, 2021