Advertisement
Advertisement
Advertisement

'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने की भविष्यवाणी, कहा- सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया का पलड़ा रहेगा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है।टीम इंडिया इस मैच में कई बदलाव भी कर

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 04, 2021 • 17:17 PM
chris gayle feels its advantage india at sydney test against australia
chris gayle feels its advantage india at sydney test against australia (Image Credit : Cricketnmore)
Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है।टीम इंडिया इस मैच में कई बदलाव भी कर सकती है और ऐसी उम्मीद है कि सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा दिखाई दे सकते हैं। 

मेलबर्न टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं और वेस्टइंडीज के आतिशी बल्लेबाज क्रिस गेल भी इस बात से सहमत हैं कि सिडनी में टीम इंडिया का पलड़ा काफी रहने वाला है। दोनों टीमें सिडनी पहुंच चुकी हैं और अब वहां पर अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाएंगे।

Trending


गेल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘इस समय भारतीय टीम के पास मूमेंटम है और सिडनी में विकेट भी बल्लेबाजों के माकूल रहने वाला है। इसके साथ ही उनके स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी। जाहिर है कि भारत का पलड़ा भारी रहने वाला है।’

इस समय दुबई में अल्टीमेट क्रिकेट चैलेंज (UKC) खेल रहे यूनिवर्स बॉस ने भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। गेल ने कहा है कि भारतीय टीम के पास बहुत ही मजबूत बेंट स्ट्रैंथ है और खिलाड़ियों ने प्रदर्शन भी करके दिखाया है। ऐसे में अजिंक्य रहाणे की टीम को हराना बहुत मुश्किल होने वाला है।

आपको बता दें कि रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। विराट की गैरमौजूदगी में रहाणे ने शानदार कप्तानी की है और मेलबर्न में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और जो भी टीम सिडनी की जंग जीतेगी, वो इस सीरीज में अजेय हो जाएगी।


Cricket Scorecard

Advertisement