भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है।टीम इंडिया इस मैच में कई बदलाव भी कर सकती है और ऐसी उम्मीद है कि सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा दिखाई दे सकते हैं।
मेलबर्न टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं और वेस्टइंडीज के आतिशी बल्लेबाज क्रिस गेल भी इस बात से सहमत हैं कि सिडनी में टीम इंडिया का पलड़ा काफी रहने वाला है। दोनों टीमें सिडनी पहुंच चुकी हैं और अब वहां पर अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाएंगे।
गेल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘इस समय भारतीय टीम के पास मूमेंटम है और सिडनी में विकेट भी बल्लेबाजों के माकूल रहने वाला है। इसके साथ ही उनके स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी। जाहिर है कि भारत का पलड़ा भारी रहने वाला है।’