Advertisement
Advertisement

क्रिस गेल के मन में तुम्हारी सारी इज्जत खत्म, जिस दिन तुमसे मिला तुम्हारे मुंह पर बोलूंगा

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का गुस्सा फूटा है। क्रिस गेल दिग्गज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस की बातों से खफा नजर आए हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 13, 2021 • 14:34 PM
Cricket Image for Chris Gayle Has Come Out Hard At Former West Indies Pacer Curtly Ambrose
Cricket Image for Chris Gayle Has Come Out Hard At Former West Indies Pacer Curtly Ambrose (Chris Gayle (Image Source: Google))
Advertisement

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का गुस्सा फूटा है। क्रिस गेल दिग्गज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस की बातों से खफा नजर आए हैं। कर्टली एम्ब्रोस जिन्होंने कहा था कि टी 20 विश्व कप 2021 के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में वो क्रिस गेल को शामिल नहीं करेंगे इसी बात ने गेल का पारा बढ़ा दिया है।

क्रिस गेल ने झल्लाते हुए कहा है कि अब उनके मन में कर्टली एम्ब्रोस के लिए 'कोई सम्मान नहीं' है और वह उनके साथ 'समाप्त' हो चुके हैं। सेंट किट्स के रेडियो स्टेशन द आइलैंड टी मॉर्निंग शो में बातचीत के दौरान क्रिस गेल ने कहा, 'मैं कर्टली एम्ब्रोस के बारे में बात कर रहा हूं। जब मैं वेस्टइंडीज टीम में आया तो मैं उनका बहुत सम्मान करता था।'

Trending


क्रिस गेल ने आगे कहा, 'जब मैं टीम में शामिल हुआ, तो मैंने इस आदमी की ओर देखा। लेकिन, अब मैं दिल से बोल रहा हूं। मुझे नहीं पता कि संन्यास लेने के बाद से क्रिस गेल के खिलाफ उनके मन में क्या है। वह जो नकारात्मक बातें प्रेस में कह रहा है, मुझे नहीं पता कि वो अटेंशन की तलाश में है, लेकिन उसे अटेंशन मिल रहा है। इसलिए मैं सिर्फ उस अंटेशन को वापस दे रहा हूं जिसकी उसे जरूरत है।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

क्रिस गेल ने कहा, 'मैं आपको व्यक्तिगत रूप से बता रहा हूं, और आप उन्हें बता सकते हैं कि क्रिस गेल यूनिवर्स बॉस कर्टली एम्ब्रोस के लिए कोई सम्मान नहीं रखता है। मैं कर्टली एम्ब्रोस के साथ सबकुछ खत्म कर कर चुका हूं। मेरे मन में उसके लिए कोई इज्जत नहीं है, जब भी मैं उसे देखूंगा तो उससे भी यही कहूंगा- 'नकारात्मक होना बंद करो, विश्व कप से पहले टीम का समर्थन करो।' इस टीम का चयन किया गया है और हमें समर्थन के लिए पूर्व खिलाड़ियों की जरूरत है। हमें नकारात्मक ऊर्जा की जरूरत नहीं है।'


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement