वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के दिग्गज विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े सितारे है। गेल ने दुनिया भर की कई छोटे बड़े टी-20 लीग में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है और वहां ढेरों रन बनाए है।
साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत से अभी तक क्रिस गेल ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सभी दर्शकों का मनोरंजन किया है। गेल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स से की। वह तब उस टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। बाद में साल 2011 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्रिस गेल को अपने खेमे में शामिल किया और उसके बाद गेल ने इस टी-20 लीग में एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड बनाएं
गेल ने साल 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ एक मैच में 175 रनों की नाबाद पारी खेली। यह T20 क्रिकेट इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने इस पारी के दौरान कुल 17 छक्के लगाएं जो एक रिकॉर्ड है।
