क्रिस गेल IPL 2021 से हुए बाहर, इस कारण बीच में ही छोड़ा पंजाब किंग्स का साथ
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। गेल ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खुद को मानसिक रूप तैयार और तरोताजा रखने के लिए
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। गेल ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खुद को मानसिक रूप तैयार और तरोताजा रखने के लिए आईपीएल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है।
पंजाब किंग्स ने गुरुवार (30 सितंबर) को देर रात एक प्रैस रिलीज कर इसकी जानकारी दी। जिसमें लगातार बायो-बबल में रहने के कारण हो रही थकान को गेल के इस फैसले की वजह बताया गया है।
Trending
गेल ने कहा, “पिछले कुछ महीनों में मैं विंडीज क्रिकेट, सीपीएल और उसके बाद आईपीएल के बायो-बबल का हिस्सा रहा हूं और मैं खुद को मानसिक रूप तैयार औऱ तरोताजा रखना चाहता हूं। मैं फिर से अपना ध्यान टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की मदद करने में लगाना चाहता हूं और दुबई में एक ब्रेक लेना चाहता हूं। पंजाब किंग्स को मुझे यह समय देने के लिए धन्यवाद। मेरी दुआएं और उम्मीदें हमेशा टीम (पंजाब किंग्स) के साथ हैं। आने वाले मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं।"
UPDATE
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 30, 2021
Chris Gayle will not be a part of the PBKS squad for the remainder of #IPL2021! #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/vHfyEeMOOJ
42 साल के गेल ने यूएई में खेले जा रहे आईपीएल के दूसरे चरण में सिर्फ दो मैच खेले, जिसमें वह सिर्फ 15 रन बनाए। इससे पहले वह सीपीएल 2021 की चैंपियन सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स का हिस्सा थे। जिसमें गेल ने 10 मैचों में 193 रन बनाए थे और उनका सीजन का बेस्ट स्कोर 46 रन था।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि फिलहाल पंजाब की टीम के 11 मैचों में 8 पॉइंट्स हैं और टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। टीम को अपना अगला मुकाबला शुक्रवार (1 अक्टूबर) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दुबई में खेलना है।
Gayle has decided to leave the IPL bio-bubble to take a break and refocus on helping West Indies in the T20 World Cup
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 30, 2021
.
.#IPL #IPL2021 #T20WorldCup #ChrisGayle #westindies #PunjabKings pic.twitter.com/nc7LZVdeMZ