Cricket Image for क्रिस गेल इतिहास रचने की कगार पर,राजस्थान के खिलाफ 1 छक्का मारते ही बना देंगे अनोख (Image Source: BCCI)
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार (12 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले में पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
यूनिवर्स बॉस गेल अगर इस मुकाबले में एक छक्का लगा लेते हैं तो आईपीएल में 360 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। गेल ने आईपीएल में खेले गए 132 मैचों की 131 पारियों में 4772 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 349 छक्के जड़े हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में कोई खिलाड़ी गेल के आसपास भी नहीं हैं। 237 छक्कों के साथ एबी डी विलियर्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।