वर्ल्ड टी- 20 जीतने के बाद गेल छुट्टी के मुड में ()
5 अप्रैल (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड टी- 20 जीतने के बाद वेस्टइंड़ीज टीम के स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल छुट्टी के मुड में हैं। इसका ही नजारा देखने को मिला जब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गेल ने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो एक आईलैंड पर छुट्टियां मनाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।
⇔क्रिस गेल के लाइफ स्टाइल के क्या कहने
गेल ने मैसेज डालते हुए लिखा है कुछ दिनों की छुट्टी एक छोटे से आईलैंड पर। खुद को तरोताजा करने के लिए बेहद जरूरी छुट्टी। आपको बता दें कि आईपीएल का आगाज 8 अप्रैल से होगा और गेल रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के टीम के तरफ से खेलेगें।
अब दर्शकों को एक बार फिर गेल से उम्मीद है कि आईपीएल में धमाका करें।
Latest Cricket News In Hindi