Chris Gayle ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - ये 4 टीमें खेलेंगी वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने भविष्यवाणी करते हुए उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो इस वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेल सकती है।
ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है और इसी बीच अब क्रिकेट पंडितों ने यह अनुमान लगाने भी शुरू कर दिए हैं कि कौन सी चार टीमें इस साल वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलेंगी। इस लिस्ट में कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल का नाम भी शामिल हो चुका है। जी हां, गेल ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो उनके अनुसार इस साल 50 ओवर वर्ल्ड कप फाइनल खेल सकती है।
क्रिस गेल ने आईसीसी (ICC) वर्ल्ड कप 2023 का लेकर कहा , ‘यह एक मुश्किल सवाल है, लेकिन मुझे लगता है कि इस बार भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल खेलेगी।' इतना ही नहीं, गेल ने वर्ल्ड कप में भारत की जीतने की संभावनाओं पर भी अपना मत रखा है। इस दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि जहां एक तरह भारत को घर पर खेलना का फायदा मिलेगा वहीं दूसरी तरफ उन पर वर्ल्ड कप के दौरान काफी दबाव भी रहने वाला है।
Trending
गेल कहते हैं, 'भारत ही क्यो, वेस्टइंडीज ने भी 2016 के बाद से आईसीसी खिताब नहीं जीता है। भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उसे अपनी धरती पर खेलने का फायदा भी मिलेगा, लेकिन भारतीय टीम पर खिताब जीतने का दबाव भी होगा क्योंकि भारत में सभी चाहते हैं कि अपनी धरती पर भारतीय टीम ही जीते।'
गौरतलब है कि बीते 10 सालों में इंडियन टीम आईसीसी का कोई भी खिताब जीत नहीं सकी है। हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। खिलाड़ियों की इंजरी ने टीम की परेशानियों को बढ़ाया है, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा यही चाहेंगे कि इस साल उनकी टीम पूरी तरह फिट हो और अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरे। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला है।