क्रिस गेल ने की भविष्यवाणी, इन 2 टीमों के बीच होगा T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने भविष्यवाणी की है कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का फाइनल मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। दैनिक जागरण से बातचीत में गेल ने कहा कि ट्रॉफी के जीतने की संभावना वेस्टइंडीज की है।
भारत की दावेदारी को लेकर पूछे गए सवाल पर गेल ने कहा, “ भारत दावेदार तो है, लेकिन उससे ज्यादा टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की संभावना वेस्टइंडीज की है।“
उन्होंने आगे कहा कि, इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा सकता है। हालांकि उनके अनुसार आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गद खिलाड़ियों के ना होने से वेस्टइंडीज को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा सकता है।