Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान, ये बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर

31 जुलाई,(CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। सिलेक्टर्स ने इस सीरीज में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को आराम देने का फैसला किया

Advertisement
 Chris Gayle rested for Bangladesh T20Is
Chris Gayle rested for Bangladesh T20Is (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 31, 2018 • 10:49 AM

31 जुलाई,(CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। सिलेक्टर्स ने इस सीरीज में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को आराम देने का फैसला किया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 31, 2018 • 10:49 AM

वहीं चैडविक वॉल्टन और शेल्डन कॉट्रेल को टीम में मौका दिया गया है। यह दोनों लॉर्ड्स में आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं था। हालांकि कॉट्रेल ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा औऱ आखिरी मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 59 रन देकर 1 विकेट लिया था। 

Trending

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

कॉट्रेल हाल ही मे खत्म हुई ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में सबसे ज्यादा विकेट लिए। वहीं वॉल्टन ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। 

ऑलराउंडर मार्लोन सैमुएल्स ने भी चोट से उभरकर टीम में वापसी की थी। वह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। 

वेस्टइंडीज औऱ बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मुकाबला 31 जुलाई (भारतीय समय के अनुसार) को सैंट किट्स में खेला जाएगा। इसके बाद आखिरी दो टी-20 मैच अमेरिका के लॉडरहिल में खेला जाएगा। 

टीम: कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सैमुअल बद्री, शेल्डन कॉट्रल, आंद्रे फ्लेचर, एविन लुईस, एशले नर्स, केमो पॉल, रोवमन पॉवेल, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, मार्लन सैमुअल्स, चैडविक वॉल्टन, केसरिक विलियम्स।

Advertisement

TAGS
Advertisement