Advertisement

क्रिस गेल का एलान, 60 साल की उम्र में कर दूंगा ऐसा काम

दुबई, 3 मार्च (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने घर में अपना अंतिम वनडे मैच खेलने के बाद कहा कि टीम की जर्सी पहनना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के

Advertisement
 Chris gayle
Chris gayle (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 03, 2019 • 07:58 PM

दुबई, 3 मार्च (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने घर में अपना अंतिम वनडे मैच खेलने के बाद कहा कि टीम की जर्सी पहनना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, गेल ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ घर में अपना आखिरी वनडे मैच खेला। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 03, 2019 • 07:58 PM

गेल ने इंग्लैंड में मई-जून में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। 

Trending

गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई इस सीरीज में 39 छक्के जड़े। जो एक वनडे टूर्नामेंट या सीरीज में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। 

इस पर गेल ने कहा गेल ने आगे कहा, " मैंने कैसा प्रदर्शन किया और कितने छक्के लगाए, इसे लेकर मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं। यह मेरा स्वभाविक खेल है। टी 20 में, मैंने बहुत से छक्के लगाए हैं। लेकिन यह पहली बार है जब एक दिवसीय सीरीज में मैंने 39 साल की उम्र में 39 छक्के लगाए हैं।" 

विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, "मेरी यह सोच है कि जब मैं 60 साल का हो जाऊं, तब भी मैं यह सोचूंगा कि मैं इसे कर सकता हूं। मुझे अभी भी लगता है कि मैं दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ रन बना सकता हूं। मेरी यह सोच कभी नहीं बदलेगी।"
 

Advertisement

Advertisement