Cricket Image for 'पंजाबी डैडी' बने नजर आएंगे क्रिस गेल, पगड़ी वाले लुक में वायरल हो रही है तस्वीर (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल मैदान पर तो फैंस का मनोरंजन करते ही हैं लेकिन मैदान के बाहर भी अपनी मस्ती से वो सभी का दिल लुभाने का काम करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है।
सोशल मीडिया पर 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल का एक फोटो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो पंजाबी स्टाइल में पगड़ी बांधे हुए नजर आ रहे हैं। फैंस इस लुक को देखकर काफी मज़ेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं। इस फोटो को क्रिस गेल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर को पोस्ट करते हुए गेल ने कैप्शन में लिखा,'' कल की शूटिंग के लिए इंतजार नहीं कर सकता। पंजाबी डैडी बनने जा रहा हूं।''
