Chris Lynn (Twitter)
16 मार्च,नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण ज्यादतर देशों में क्रिकेट के सभी स्तर के मुकाबलों को रद्द कर दिया गया है। लेकिन पाकिस्तान का टी-20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) अभी भी बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जा रहा है।
अब पीएसएल में सिर्फ दो सेमीफाइनल (17 मार्च) और फाइनल मुकाबला (18 मार्च) बचा है।
रविवार को खेले गए लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन ने तूफानी शतक जड़कर अपनी लाहौर कलंदर्स को सेमीफाइनल में जगह दिला दी। इस टूर्नामेंट के इतिहास में लाहौर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है।