साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris Retirement) ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 34 वर्षीय मॉरिस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के जरिए संन्यास की जानकारी दी। वह अब टाइटंस क्रिकेट में कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।मॉरिस काफी लंबे समय से साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने जुलाई 2019 में साउथ अफ्रीका के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।
साल 2012 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मॉरिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट, 42 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम क्रमश: 12, 48 और 34 विकेट दर्ज हैं। साथ ही तीनों फॉर्मेट्स को मिलाकर उन्होंने कुल 773 रन बनाए।
मॉरिस आईपीएल नीलामी के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीद था। हालांकि राजस्थान ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिटेन नहीं किया था।