Cricket Image for IPL 2021: इयोन मोर्गन समेत 7 खिलाड़ियों को छोड़कर इंग्लैंड रवाना होंगे दिल्ली कैपि (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद कई विदेशी खिलाड़ी अपने वतन लौटने की तैयारियों में जुट गए हैं। डेली मेल की खबर के अनुसार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और सैम बिलिंग्स मंगलवार (4 मई) रात को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। दोनों दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे।
ब्रिटिश सरकार के नियमों के अनुसार दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड लौटने के बाद होटल में 10 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। हालांकि दिल्ली के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के टॉम कुरेन की वापसी को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है।
बता दें कि मंगलवार को आईपीएल के स्थगित होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।