क्रिस्चियन रोक्का ने 57 साल 66 दिन की उम्र में किया T20I डेब्यू, सचिन तेंदुलकर से पहले खेला था इंटरनेशनल क्रिकेट
शुक्रवार (13 मई) को वैलेटा कप में बुल्गारिया और जिब्राल्टर के बीच टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में जिब्राल्टर के लिए क्रिस्चियन रोक्का (Christian Rocca) अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया, वो भी 57 साल 66...
शुक्रवार (13 मई) को वैलेटा कप में बुल्गारिया और जिब्राल्टर के बीच टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में जिब्राल्टर के लिए क्रिस्चियन रोक्का (Christian Rocca) अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया, वो भी 57 साल 66 दिन की उम्र में। अगर देश का पहला मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो रोक्का ने सबसे ज्यादा उम्र में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है।
इस मामले में उन्होंने जिब्राल्टर के ही रिचर्ड कनिंघम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 51 साल 191 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।
Trending
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड तुर्की के उस्मान गोकर के नाम है। जिन्होंने 59 साल 181 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।
शनिवार को रोमानिया के खिलाफ हुए मुकाबले में वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा उम्र में बाउंड्री जड़ने (Oldest player to hit a boundary in T20I cricket) वाले खिलाड़ी बने।
Oldest player to hit a boundary in T20I cricket:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) May 14, 2022
57y 67d - Christian Rocca Gibraltar v Romania, today
56y 91d - James Moses Botswana v Tanzania, 2021#VallettaCup
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि रोक्का का इंटरनेशनल डेब्यू सचिन तेंदुलकर से भी पहले हुआ था। 1986 में वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन के लिए खेले टूर्नामेंट में रोक्का जिब्राल्टर की टीम का हिस्सा थे। उस टूर्नामेंट में टीम ने बस इजरायल को हराया था और ग्रुप बी में आठवें पायेदान पर रही थी। जिम्बॉब्वे वह टूर्नामेंट जीत कर वर्ल्ड कप खेलने भारत आया था। उस टूर्नामेंट में रोक्का ने 7 मैच में 134 रन बनाए थे।