CLK vs AR CPL 2023, Dream 11 Prediction: एरोन फिंच को बनाएं कप्तान, टीम में शामिल करें ये 5 धाकड़ बल्लेबाज
यूएस मास्टर्स टी10 टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला कैलिफोर्निया नाइट्स और एटलांटा राइडर्स के बीच गुरुवार (24 अगस्त) को सेंट्रल बोवर्ड पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल में खेला जाएगा।
CLK vs AR CPL 2023, Dream 11 Prediction: यूएस मास्टर्स टी10 टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला कैलिफोर्निया नाइट्स और एटलांटा राइडर्स के बीच गुरुवार (24 अगस्त) को सेंट्रल बोवर्ड पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप आक्रमक बल्लेबाज एरोन फिंच पर दांव खेल सकते हैं। फिंच अब तक टूर्नामेंट में 4 इनिंग खेलकर कुल 162 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनकी औसत 81 और स्ट्राइक रेट 216 की रही है। ऐसे में उनकी फॉर्म को ध्यान में रखते हुए उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप एश्ले नर्स या इरफान पठान को चुन सकते हो।
CLK vs AR, US Masters T10 Match Details
Trending
दिन - गुरुवार, 24 अगस्त 2023
समय - 09:15 PM IST
वेन्यू - सेंट्रल बोवर्ड पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल
CLK vs AR, US Masters T10: Pitch Report
इस मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है। लॉडरहिल का यह मैदान एक बैलेंस पिच के लिए जाना जाता है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है। यहां पहली इनिंग का औसत 165 रन रहा है।
CLK vs AR, US Masters T10: Where to Watch?
यह मुकाबला क्रिकेट फैंस भारत में Star Sports 1 और Star Sports Hindi पर इन्जॉय कर सकते हैं। जियो सिनेमा ऐप पर भी यह मैच प्रसारित किया जाएगा।
CLK vs AR, Dream11 Team Prediction
विकेटकीपर - रॉबिन उथप्पा
बल्लेबाज- लेंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ, जैक कैलिस, एरोन फिंच (कप्तान), हम्माद आजम
ऑलराउंडर - इरफान पठान, रायद एमरिट, एश्ले नर्स (उपकप्तान)
गेंदबाज- हरमीत सिंह, एलियास सनी
CLK vs AR Probable XIs
California Knights : जैक कैलिस, एरोन फिंच (कप्तान), मिलिंद कुमार, रिकार्डो पॉवेल, एश्ले नर्स, इरफान पठान, दिनेश रामदीन, पीटर सिडल, बेन लॉफलिन पवन सुयाल, देवेंद्र बिशू
Atlanta Riders : रॉबिन उथप्पा (कप्तान), लेंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ, हेमिल्टन मासाकदजा, हम्माद आजम, मुख्तार अली, नासिर हुसैन, कमरुल इस्लाम रब्बी, रायद एमरिट, एलियास सनी, हरमीत सिंह
Also Read: Cricket History
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।