11 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सु्प्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आज मंगलवार (11 जुलाई) को ही टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम का एलान करने के लिए कहा है। बता दें कि सोमवार को बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने कोच पद के लिए 5 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया था और इसके बाद उन्होंने फैसला लिया था कि वह कप्तान विराट कोहली से चर्चा कर के कोच के नाम का एलान करेंगे।
गांगुली ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा था कि “ विराट को ये समझने की जरुरत है कि कोच कैसे काम करेंगे। वह इस समय किसी काम के चलते अमेरिका में हैं, जैसे ही वह वापस आएंगे तो हम तीनों उससे बात करेंगे। उन्होंने कहा कि हम उसे समझाएंगे की कोच एक अलग तरीके से काम करते हैं और जब हम कोच के नाम की घोषणा करें तो सबका एक मत हो। जो भी नया कोच आयेगा, उसे 2019 विश्व कप तक टीम के साथ रहना चाहिए। और हमें यह सुनिश्चित करना होगी कि जो पिछले पिछले साल देखने को मिला वैसा ना हो। वेस्टइंडीज ने भारत को दिया डबल झटका, करारी हार के बाद ICC टीम रैकिंग में भी पहुंचाया नुकसान
गांगुली ने ये भी कहा कि " 26 जुलाई से शुरु होने वाले श्रीलंका के पूरे दौरे के लिए टीम मैनेजर एमवी श्रीधर टीम इंडिया के साथ जुड़े रहेंगे।