Advertisement

प्रशासकों की समिति ने राज्य क्रिकेट संघों से कहा, नहीं होगी धन की समस्या

कोलकाता, 18 सितम्बर (CRICKETNMORE)| धन की कमी के कारण जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) के सचिव इकबाल शाह द्वारा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर होने की आशंका जताए जाने के बाद सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित- प्रशासकों की समिति (सीओए)

Advertisement
COA writes to state associations saying funds not a problem
COA writes to state associations saying funds not a problem ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 18, 2017 • 05:06 PM

कोलकाता, 18 सितम्बर (CRICKETNMORE)| धन की कमी के कारण जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) के सचिव इकबाल शाह द्वारा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर होने की आशंका जताए जाने के बाद सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित- प्रशासकों की समिति (सीओए) ने सभी राज्य संघों को एक पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि संघों को धन की कमी नहीं होगी। इसके साथ सीओए ने यह भी कहा कि क्रिकेट परिचालन से जुड़ी तीसरी पार्टी को सीधे तौर पर भुगतान किया जाएगा और इसके लिए फंड में किसी प्रकार की कमी नहीं होगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 18, 2017 • 05:06 PM

सीओए को एक मेल के जरिए रविवार रात को इस बात की जानकारी दी गई थी कि क्रिकेट परिचालन के लिए तीसरी पार्टी को भुगतान की जाती है। ये तीसरी पार्टी राज्य संघों को कई चीजों की आपूर्ति करते हैं और इस कारण वह अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर सभी बिल थोपेंगे।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें  

Trending

प्रशासकों की समिति को इस बात की जानकारी भी दी गई कि कई भुगतानों के उदाहरण ऐसे भी हैं, जहां सीओए से मंजूरी लेने के बाद बीसीसीआई ने भी उसी चीज का भुगतान कर दिया और इस राशि को राज्य संघो के छिपे हुए खातों में जमा कर दिया।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें   

अपने फैसले में सीओए ने कहा कि छह अप्रैल, 2017 को निर्देशित किए गए मार्गदर्शन के तहत ही भुगतान के लिए नियमित अनुमोदन प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि जेकेसीए के सचिव शाह ने कहा था कि बीसीसीआई द्वारा सालाना अनुदान को बंद किए जाने के बाद से रणजी ट्रॉफी के लिए टीम का निर्माण मुश्किल हो जाएगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement