Coach Rob Walter believes South Africa can turn the tables on India in knockouts (Image Source: IANS)
वर्ल्ड कप 2023 में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी है। रविवार को साउथ अफ्रीका के कोच रॉब वाल्टर (Rob Walter) ने मेजबान टीम से 243 रनों की करारी हार के बाद भारत की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें 'बेहद शानदार', 'बेहद संतुलित' और 'बेहद कुशल' टीम करार दिया।
बर्थडे बॉय विराट कोहली के 49वें वनडे शतक और श्रेयस अय्यर के शानदार 77 रन के साथ, भारत ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद साउथ अफ्रीका के सामने 326/5 का स्कोर बनाया।
साथ ही अपनी शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की है।