Advertisement

IPL 10: फाइनल में हार पर स्टीफन फ्लेमिंग ने तोड़ी चुप्पी, पुणे की टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

हैदराबाद, 22 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के फाइनल में रोमांचक मुकाबले में एक रन से मात खाने वाली राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है। 

Advertisement
 coach stephen fleming proud of rising pune supergiant despite loss in final
coach stephen fleming proud of rising pune supergiant despite loss in final ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2017 • 08:17 PM

हैदराबाद, 22 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के फाइनल में रोमांचक मुकाबले में एक रन से मात खाने वाली राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2017 • 08:17 PM

फ्लेमिंग ने कहा कि टीम जिस तरह एक साथ होकर खेली और युवा खिलाड़ियों ने जिस तरह प्रदर्शन किया वह काबिलेतारीफ है। 

Trending

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने फ्लेमिंग के हवाले से लिखा है, "जिस तरह हमने एक साथ काम करते हुए यह सफर तय किया उस पर मुझे गर्व है। मुझे नहीं लगता कि हमारी टीम में बहुत ज्यादा योग्यता थी लेकिन टीम के खिलाड़ी मुश्किल हालात में खड़े रहे। हमें इस पर गर्व है।"   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

उन्होंने कहा, "हमने ऐसा माहौल बनाया जहां कुछ खिलाड़ी अपने आप को बेहतर कर सकें। जयदेव उनादकट ने शानदार प्रदर्शन किया। राहुल त्रिपाठी, मनोज तिवारी ने भी इस संस्करण में शानदार प्रदर्शन किया। बड़े खिलाड़ी समय पर आगे आए। बेन स्टोक्स हमारे लिए काफी उपयोगी रहे।" 

फ्लेमिंग ने कप्तान स्टीवन स्मिथ और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ करते हुए कहा, "स्टीव इस साल कप्तान की भूमिका में थे और धौनी ने वरिष्ठ खिलाड़ी की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। वह बड़े इंसान हैं लेकिन फिर भी काफी विनम्र हैं। हमने मैदान पर इन दोनों और टीम में मौजूद दूसरे कप्तानों को चर्चा करते हुए देखा।"   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

फ्लेमिंग ने कहा कि यह मैच बेहद करीबी था। उन्होंने कहा, "यह काफी करीबी मैच था। स्मिथ आखिरी ओवर में मैच को जिताने के काफी करीब ले गए थे, वो होते तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था। लेकिन यही खेल का स्वभाव है।" 

स्मिथ आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। उस वक्त पुणे को मैच जीतने के लिए तीन गेंद में सात रनों की दरकार थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement