Advertisement

एशेज सीरीज में इंग्लैंड की वापसी में कोच बेलिस का अहम योगदान : मार्क वॉ

बर्मिघम, 31 जुलाई। आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा राष्ट्रीय चयनकर्ता मार्क वॉ का मानना है कि एशेज सीरीज में इंग्लैंड की शानदार वापसी के पीछे उसके आस्ट्रेलियाई कोच ट्रेवर बेलिस का हाथ है।  वॉ को इस बात की हैरानी

Advertisement
Coach Trevor Bayliss had major role in England's c
Coach Trevor Bayliss had major role in England's c ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 31, 2015 • 12:40 PM

बर्मिघम, 31 जुलाई। आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा राष्ट्रीय चयनकर्ता मार्क वॉ का मानना है कि एशेज सीरीज में इंग्लैंड की शानदार वापसी के पीछे उसके आस्ट्रेलियाई कोच ट्रेवर बेलिस का हाथ है। 

वॉ को इस बात की हैरानी है कि लॉर्डस टेस्ट में करारी शिकस्त झेलने के बाद इंग्लैंज टीम ने एजबेस्टन में जारी तीसरे मुकाबले में जोरदार वापसी की और दो दिनों में ही जीत की स्थिति में पहुंच गया।

वॉ ने कहा, "मैंने सोचा था कि लॉर्ड्स में 405 रनों की शानदार जीत के बाद हम इंग्लैंड को आसानी से सीरीज में हरा देंगे लेकिन इंग्लैंड ने तमाम अटकलों को झूठा करारे देते हुए जोरदार वापसी की और आज वह जीत की स्थिति में खड़ा है। इसमें कोच बेलिस का अहम योगदान है। बेलिस ने इंग्लिश टीम की सोच को प्रभावित किया है।"

पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। इंग्लैंड ने जहां कार्डिफ में खेले गए पहले टेस्ट में 169 रनों से जीत हासिल की थी वहीं आस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में 405 रनों की जीत के साथ बराबरी की थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 31, 2015 • 12:40 PM

 (आईएएनएस)|

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement