क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे हादसे देखने को मिले हैं, जिन्हें देखकर फैंस अपने पेट को पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाते हैं। अब ऐसी ही एक और घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस को गांव के क्रिकेट की याद आ जाएगी। दरअसल यूरोपियन क्रिकेट T10 लीग के 21वें मैच के दौरान फील्डिंग टीम की तरफ से ड्रॉप कैच, ओवर थ्रो और मिस फील्ड तीनों ही एक साथ देखने को मिला, जो कि काफी फनी था।
यह मैच कोइम्ब्रा नाइट्स(Coimbra Knights) और फ्रेंडशीप सीसी(Friendship CC) के बीच खेला गया था, जिसके दौरान कोइम्ब्रा नाइट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। यह घटना फ्रेंडशीप सीसी के इनिंग के आखिरी ओवर में देखने को मिली। FRD के लिए जायेद आलम और अशरफुल रूपु बल्लेबाज़ी कर रहे थे।
ओवर की तीसरी गेंद पर आलम को स्ट्राइक मिली, जिसके बाद उन्होंने गेंदबाज़ के खिलाफ बड़ा शॉट देखने की कोशिश में बल्ला घुमाया। लेकिन, इस दौरान वह गेंद को सही तरह से टाइम नहीं कर सके, जिसके बाद बॉल सीधा मिड विकेट के फील्डर की तरफ पहुंच गई। गेंद को हवा में देखकर फील्डर बॉल के नीचे दौड़कर आया और ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से कैच को लपक लेगा। लेकिन इसके बाद असली कॉमेंडी देखने को मिली।
Just when you think you've seen it all...
— That’s so Village (@ThatsSoVillage) May 2, 2022
via @EuropeanCricket pic.twitter.com/6qAQ6q8dH0