Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीकी कॉलिन एकरमैन ने टी-20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर 

लंदन, 8 अगस्त| साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉलिन एकरमैन टी-20 क्रिकेट के एक मैच में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। एकरमैन ने बुधवार को बर्मिघम बीयर्स के खिलाफ हुए टी-20 ब्लास्ट के मैच में लेस्टरशायर की

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat August 08, 2019 • 13:39 PM
साउथ अफ्रीकी कॉलिन एकरमैन ने टी-20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर  Images
साउथ अफ्रीकी कॉलिन एकरमैन ने टी-20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर  Images (twitter)
Advertisement

लंदन, 8 अगस्त| साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉलिन एकरमैन टी-20 क्रिकेट के एक मैच में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। एकरमैन ने बुधवार को बर्मिघम बीयर्स के खिलाफ हुए टी-20 ब्लास्ट के मैच में लेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए 18 रन देकर सात विकेट चटकाए।  उनकी टीम ने 55 रनों के बड़े अंतर के साथ मुकाबले में जीत दर्ज की। 

एकरमैन ने सात में से छह विकेट दो ओवर के अंतर ही ले लिए। 190 रनों का पीछा करते हुए बर्मिघम की टीम ने अपने आखिरी के आठ विकेट केवल 20 रनों के अंदर ही खो दिए। बर्मिघम की पूरी टीम 134 रनों पर ढेर हो गई। 

Trending


'आईसीसी' की वेबसाइट ने 28 वर्षीय एकरमैन के हवाले से बताया, "मैंने लाखों सालों में भी ऐसा रिकॉर्ड बनाने के बारे में नहीं सोचा था। मैं एक बैटिंग-ऑलराउंडर हूं।"

एकरमैन ने गेंदबाजी करते हुए माइकल बर्गेस, सैम हैन, विल रोड्स, लियाम बैंक्स, एलेक्स थॉमसन, हेनरी ब्रुक्स और जीतन पटेल के विकेट लिए। 

उन्होंने मलेशिया के गेंदबाज अरुल सुपियाह का रिकॉर्ड तोड़ा। 2011 में उन्होंने सोमरसेट से खेलते हुए ग्लोमोर्गन के खिलाफ पांच रन देकर छह विकेट चटकाए थे। 


Cricket Scorecard

Advertisement