Advertisement
Advertisement
Advertisement

PSL 2021: कॉलिन मुनरो की तूफानी पारी में उड़े क्वेटा ग्लैडिएटर्स, पावरप्ले में ही ठोक डाले 97 रन

कॉलिन मुनरो (Colin Munro) की तूफानी पारी की बदौलत इस्लामाबाद यूनाइडेट ने शुक्रवार (11 जून) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 10 विकेट से हरा दिया। 134...

Advertisement
Cricket Image for PSL 2021: कॉलिन मुनरो की तूफानी पारी में उड़े क्वेटा ग्लैडिएटर्स, पावरप्ले में ही
Cricket Image for PSL 2021: कॉलिन मुनरो की तूफानी पारी में उड़े क्वेटा ग्लैडिएटर्स, पावरप्ले में ही (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 12, 2021 • 11:01 AM

कॉलिन मुनरो (Colin Munro) की तूफानी पारी की बदौलत इस्लामाबाद यूनाइडेट ने शुक्रवार (11 जून) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 10 विकेट से हरा दिया। 134 रनों के लक्ष्य को मुनरो और उस्मान ख्वाजा की ओपनिंग जोड़ी ने सिर्फ 10 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 12, 2021 • 11:01 AM

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Trending

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्वेंटा की शुरूआत अच्छी नहीं रही। 23 रन के कुल स्कोर पर फाफ डु प्लेसिस के रूप में टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। जेक वेदरल्ड ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली। इसके अलावा आजम खान ने 26 रनों का योगदान दिया। टीम के सात खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। जिसके चलते क्वेटा की टीम 20 ओवरों में 133 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। 

इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर औऱ मुहम्मद मूसा ने 2-2 विकेट, वहीं आकिफ जावेद और कप्तान शादाब खान ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लाबाद यूनाइटेड को कॉलिन मुनरो और उस्मान ख्वाजा ने तूफानी शुरूआत दी और 10 ओवरों में 137 रन बनाकर जीत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 97 रन जोड़े। जो पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में पावरप्ले में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। 

मुनरो ने 250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन, जबकि ख्वाजा ने 27 गेंदों में 6 चौकों और और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 41 रन बनाए।

Advertisement

Advertisement