BBL 2023: 99 पर खड़े रह गए कॉलिन मुनरो, आखिरी 3 गेंदों में साथी ने नहीं दी स्ट्राइक
बिग बैश लीग 2023 के पहले मैच में कॉलिन मुनरो ने 99 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वो शतक बनाने से चूक गए। आखिरी तीन गेंदों में उन्हें स्ट्राइक ही नहीं मिली।
बिग बैश लीग का नया सीज़न शुरू हो चुका है और इस सीजन के पहले मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट का सामना मेलबर्न स्टार्स से हो रहा है। ब्रिस्बेन की टीम ने मेलबर्न के सामने जीत के लिए 215 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। ब्रिस्बेन को इस स्कोर तक पहुंचाने में कॉलिन मुनरो ने अहम भूमिका निभाई। इस खिलाड़ी ने 61 गेंदों में 99 रन बनाए लेकिन अपने साथी की वजह से वो शतक नहीं बना पाए।
आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें शतक लगाने के लिए दो रन चाहिए थे लेकिन वो सिंगल ही ले पाए और स्ट्राइक उनके साथी मैक्स ब्रायंट के पास चली गई। ऐसे में अगर ब्रायंट चाहते तो वो चौथी या पांचवीं गेंद पर मुनरो को स्ट्राइक दे सकते थे लेकिन उन्होंने बड़े शॉट ही लगाए और नतीजा उनकी टीम को तो आखिरी तीन गेंदों में तीन चौकों की मदद से 12 रन मिल गए लेकिन नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े मुनरो अपना दूसरा बीबीएल शतक बनाने से चूक गए।
Trending
ब्रायंट ने हीट की पारी को चौके के साथ समाप्त किया और सात गेंदों पर 15 रनों की तेज़ पारी खेली। नौ चौकों और पांच छक्कों से सजी मुनरो की पारी ने हीट को बोर्ड पर तीन विकेट के नुकसान पर 214 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। मुनरो के फैंस को उनका शतक ना होने का मलाल रह गया लेकिन मुनरो को इसका बिल्कुल भी मलाल नहीं था। मुनरो ने पारी के ब्रेक के दौरान कहा, "99 या शतक, ये वास्तव में मायने नहीं रखता।"
Colin Munro left stranded on 99 in the first game of BBL 2023!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 7, 2023
Glenn Maxwell-Led Melbourne Stars Need 215 to win!#BBL13 #BigBash pic.twitter.com/7TL4yNV3Pg
मुनरो ने ये भी माना कि पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन थी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ये एक अच्छा विकेट है।" अगर ब्रिस्बेन की पारी पर गौर करें तो हीट को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बाद, मुनरो और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए सात ओवरों में 66 रन जोड़े। ख्वाजा के ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट होने के बाद मुनरो और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की और अपनी टीम के लिए एक बड़े स्कोर की नींव रखी।
Also Read: Live Score
इसके बाद सैम बिलिंग्स के साथ मुनरो की 45 रनों की साझेदारी हीट को 200 रनों के करीब ले गई और ब्रायंट ने आखिरी ओवर में पेरिस को लगातार तीन चौके मारकर टीम को 214 तक पहुंचा दिया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मेलबर्न स्टार्स की टीम इस बड़े लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं।