Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट हुई जारी, यहां देखिए कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

आईसीसी ने आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई महारथियों के नाम शामिल हैं। वहीं, पाकिस्तान के रमीज राजा भी कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।

Advertisement
वर्ल्ड कप 2023 के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट हुई जारी, यहां देखिए कौन-कौन है लिस्ट में शामिल
वर्ल्ड कप 2023 के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट हुई जारी, यहां देखिए कौन-कौन है लिस्ट में शामिल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 30, 2023 • 11:21 AM

भारतीय सरज़मीं पर वर्ल्ड कप 2023 का मंच पूरी तरह से सज चुका है। वार्मअप मैचों के साथ टीमों ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। वहीं, आईसीसी ने क्रिकेट के महाकुंभ के लिए कमेंटेटर्स का ऐलान भी कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि इस वर्ल्ड कप में कौन-कौन से कमेंटेटर्स अपनी आवाज से टूर्नामेंट की शान बढ़ाते हुए नजर आएंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 30, 2023 • 11:21 AM

ICC.tv के कवरेज में एक प्री-मैच शो, एक पारी अंतराल कार्यक्रम और एक पोस्ट-मैच रैप-अप शामिल होगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन कवरेज में शामिल होंगे। उन्हें अन्य वर्ल्ड कप विजेता शेन वॉटसन, लिसा स्टालेकर, रमीज़ राजा, रवि शास्त्री, आरोन फिंच, सुनील गावस्कर और मैथ्यू हेडन का समर्थन मिलेगा।

Trending

कमेंट्री बॉक्स में नासिर हुसैन, इयान स्मिथ और इयान बिशप की वापसी होगी, जिन्होंने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2019 वर्ल्ड कप फाइनल को यादगार बनाया था। इसके साथ ही वकार यूनिस, शॉन पोलक, अंजुम चोपड़ा और माइकल एथरटन सहित अधिक अंतरराष्ट्रीय आइकन और पूर्व कप्तान भी कमेंट्री बॉक्स की शान बढ़ाएंगे। इस मौज-मस्ती में साइमन डूल, म्पुमेलेलो मबांगवा, संजय मांजरेकर, केटी मार्टिन, दिनेश कार्तिक, डर्क नैनेस, सैमुअल बद्री, अतहर अली खान और रसेल अर्नोल्ड जैसे पूर्व अंतर्राष्ट्रीय सितारे शामिल होंगे।

Also Read: Live Score

पैनल में दुनिया के कुछ प्रमुख प्रसारकों को शामिल किया जाएगा, जिनमें हर्षा भोगले, कास नायडू, मार्क निकोलस, नताली जर्मनोस, मार्क हॉवर्ड और इयान वार्ड शामिल हैं।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्तूबर के दिन न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 2019 के फाइनल की पुनरावृत्ति के साथ टूर्नामेंट शुरू होगा। फाइनल 19 नवंबर को उसी स्थान पर होगा। 

Advertisement

Advertisement