VIDEO : लाइव मैच में उठाए कमेंटेटर ने सवाल, कहा- 'ऐसी पिच बनाने के लिए बाबर कहते हैं क्या?'
पाकिस्तान में पिचों का हाल किसी से भी छिपा नहीं हुआ है। खस्ता पिचों के चलते पाकिस्तान की आलोचना भी की जाती रही है लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
पिछले एक साल में कई टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है लेकिन पाकिस्तान में मिलने वाली नीरस पिचों ने ना सिर्फ टेस्ट मैचों का मज़ा किरकिरा कर दिया बल्कि आलोचनाओं को भी बुलावा दिया। ताज़ा कड़ी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का ही उदाहरण ले लें तो आपको पता चल जाएगा कि पाकिस्तान में कैसी पिचें मिल रही हैं। यही कारण है कि न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल ने सरेआम पाकिस्तान की थू-थू कर दी है।
मशहूर कमेंटेटर ने कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के लिए बनाए गए ट्रैक पर अपनी भड़ास निकालते हुए कई सवाल खड़े किए और कहा कि ऐसी पिचें बनाने की इज़ाजत कौन देता है। क्या बाबर आज़म ऐसे रोड बनाने के लिए कहते हैं ताकि वो अपने नंबर्स सही कर सकें।
Trending
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साइमन डोल को अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए देखा जा सकता है। डोल इस वीडियो में कहते हैं, 'ये निर्देश कहां से आते हैं? क्या वो बाबर आज़म से आए हैं? क्या वो अपने आंकड़ों में सुधार के लिए इन सड़कों पर खेलना चाहते हैं।'
इसके अलावा साइमन डोल ने कमेंट्री के बाद भी कई सारे सवाल खड़े किए और कहा, '"ऊपर के लोगों को इसमें से बस अपनी नाक को बाहर रखना है। ये पिचें कुछ भी प्रदान नहीं करती हैं। इस पर कोई घास नहीं है। कोई सीम मूवमेंट नहीं है और कोई कैरी नहीं है। आप मीर हमजा जैसे बॉलर को चुन रहे हैं। जिनका प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड शानदार है। आप उन लोगों को चुनते हैं जो उस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन वो आते हैं और इस सड़क पर गेंदबाजी करते हैं। आप उनसे वही काम करने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं जो वो प्रथम श्रेणी के स्तर पर कर रहे हैं।"
"Where do these directives come from? Do they come from Babar Azam? Does he want to play on these roads to improve his own stats," Simon Doull lashes out on the nature of pitches in Pakistan. #PAKvNZ pic.twitter.com/EhvSxeQaor
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 4, 2023
Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule
आपको बता दें कि पिछली दो टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की पिचें बेजान होने के कारण जांच के घेरे में आ गई हैं। ये सब रावलपिंडी में पहले दिन इंग्लैंड के 506-4 के स्कोर के साथ शुरू हुआ, जिसमें उनके चार बल्लेबाजों ने शतक बनाए। तब से पाकिस्तानी पिच क्यूरेटर सवालों के घेरे में हैं।