पिछले एक साल में कई टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है लेकिन पाकिस्तान में मिलने वाली नीरस पिचों ने ना सिर्फ टेस्ट मैचों का मज़ा किरकिरा कर दिया बल्कि आलोचनाओं को भी बुलावा दिया। ताज़ा कड़ी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का ही उदाहरण ले लें तो आपको पता चल जाएगा कि पाकिस्तान में कैसी पिचें मिल रही हैं। यही कारण है कि न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल ने सरेआम पाकिस्तान की थू-थू कर दी है।
मशहूर कमेंटेटर ने कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के लिए बनाए गए ट्रैक पर अपनी भड़ास निकालते हुए कई सवाल खड़े किए और कहा कि ऐसी पिचें बनाने की इज़ाजत कौन देता है। क्या बाबर आज़म ऐसे रोड बनाने के लिए कहते हैं ताकि वो अपने नंबर्स सही कर सकें।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साइमन डोल को अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए देखा जा सकता है। डोल इस वीडियो में कहते हैं, 'ये निर्देश कहां से आते हैं? क्या वो बाबर आज़म से आए हैं? क्या वो अपने आंकड़ों में सुधार के लिए इन सड़कों पर खेलना चाहते हैं।'