OMG: इंग्लैंड के दिग्गज ने कोहली और रूट के बारे सुनाया फैसला, कौन है बेस्ट
5 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 9 नवंबर से राजकोट में शुरू हो रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटसर ने कोहली और जो रूट की तुलना को लेकर बयान देते
5 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 9 नवंबर से राजकोट में शुरू हो रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटसर ने कोहली और जो रूट की तुलना को लेकर बयान देते हुए कहा है कि दोनों के बीच तुलना नहीं हो सकती है।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
एक पत्रिका को साक्षात्कार देते हुए पीटरसन ने कहा है कि कोहली एक शानदार खिलाड़ी है और आने वाले समय में महान खिलाड़ी की कतार में पहुंच सकते हैं तो हीं आकंड़े के हिसाब से जो रूट आगे हैं।
Trending
PHOTOS: देखें कोहली के विराट बनने का सफर, इस स्टार क्रिकेटर की अनदेखी जिदंगी
कोहली की बल्लेबाजी को लकर पिटरसन ने कहा है कि मैंने कोहली की धर्मशाला में खेली गई 85 रन पारी देखी थी जो कमाल की थी. कोहली रन रोटेट करने में शानदार हैं और इसके अलावा रन गति को भी बनाए रखने के लिए बाउंड्री लगाते रहते हैं। कोहली की यही बल्लेबाजी स्टाइल सबसे आगे रखती है।
बर्थ डे स्पेशल: विराट कोहली के जीवन का ये सच जानकर रो पड़ेंगे आप
9 नवंबर से शुरु हो रहे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लकर पिटरसन ने कहा कि क्रिकेट फैन्स को एक शानदार सीरीज देखने को मिलने वाली है।
खुलासा: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैपियंस ट्रॉफी के बाद धोनी ले सकते हैं संन्यास
दोनों टीमों के लिए अच्छा खेल दिखाने का दबाव होगा तो वहीं कोहली के लिए खुद को कप्तान के तौर पर आगे ले जाने का शानदार मौका है।
बुरी खबर: भारत-इंग्लैंड सीरीज हो सकती है रद्द
पीटरसन ने आगे ये भी कहा कि भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में असली परीक्षा अब शुरु होने वाली है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का परफॉर्मेंस इस बात का निर्णय करेगा कि भारत टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बने रहने का सही हकदार है या नहीं।