Advertisement

कोहली-रबाडा में प्रतिस्पर्धा होना दर्शकों के लिए सही : डी कॉक

17 सितम्बर (CRICKETNMORE) भारत के साथ पहला टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने इस पर निराशा जाहिर करते हुए कहा है कि उनकी टीम टी-20 विश्व कप से पहले अधिक

Advertisement
Kohli and Rabada
Kohli and Rabada ()
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 17, 2019 • 10:28 PM

17 सितम्बर (CRICKETNMORE) भारत के साथ पहला टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने इस पर निराशा जाहिर करते हुए कहा है कि उनकी टीम टी-20 विश्व कप से पहले अधिक से अधिक मैच खेलना चाहती है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अब बुधवार को यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी-20 मैच में बढ़त लेने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 17, 2019 • 10:28 PM

डी कॉक ने मैच की पूर्वसंध्या पर मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "वाकई, यह थोड़ा नकारात्मक है। हम धर्मशाला में खेलना चाहते थे। टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हम अधिक से अधिक मैच खेलना चाहते हैं, ऐसे में मैच गंवा देना आदर्श स्थिति नहीं है। लेकिन जो भी आपके सामने हैं। अब यह दो मैचों की सीरीज है और यह काफी रोमांचक होने वाला है।"

Trending

विराट कोहली और कगिसो रबाडा के मुकाबले के बारे में पूछे जाने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, "दोनों अच्छे खिलाड़ी हैं। कोहली और रबाडा में अच्छी प्रतिस्पर्धा है। वे अपने-अपने खेल के तरीके में काफी आक्रामक रहना चाहते हैं। दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा होना, दर्शकों के लिए अच्छी बात है।

Advertisement

Advertisement