Advertisement
Advertisement
Advertisement

पूरा फोकस आईपीएल का आठवां सत्र जीतने पर : रोहित शर्मा

भारतीय एकदिवसीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सदस्य विश्व कप बरकरार नहीं

Advertisement
Rohit Sharma
Rohit Sharma ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 05, 2015 • 12:07 PM

नई दिल्ली, 05 अप्रैल (CRICKETNMORE) । भारतीय एकदिवसीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सदस्य विश्व कप बरकरार नहीं रख पाने से निराश है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के रूप में नयी चुनौती उनके सामने है। भारत को विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया ने 95 रन से हराया था। आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित ने कहा कि अब पूरा फोकस आईपीएल का आठवां सत्र जीतने पर है। उन्होंने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''विश्व कप नहीं जीत पाना निराशाजनक था लेकिन भारत लौटने के बाद हमें पता था कि आईपीएल के रूप में नयी चुनौती हमारे सामने है। अब हम आईपीएल जीतने के बारे में सोच रहे हैं।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 05, 2015 • 12:07 PM

वनडे क्रिकेट में दो बार दोहरे शतक बना चुके रोहित ने कहा कि भारतीय टीम चार महीने तक आस्ट्रेलिया में थी लेकिन सभी खिलाड़ी दो महीने तक आईपीएल खेलने के लिये मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार हैं। उन्होंने कहा, ''मैं पूरी तरह से तैयार हूं। आईपीएल का शेड्यूल बहुत पहले ही आ गया था लिहाजा सभी को पता था कि आस्ट्रेलिया में चार महीने रहने के बाद हमें आईपीएल खेलना है और हम सभी मानसिक रूप से तैयार हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई मानसिक रूप से थका हुआ होगा।’’ दो साल पहले खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस को पहले मैच में ईडन गार्डन पर पिछले चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलना है। रोहित ने कहा, ''केकेआर की गेंदबाजी अच्छी है और वे पिछले चैम्पियन है। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पहले मैच में दबाव दोनों टीमों पर होगा।’’

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement