Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऋषभ पंत को लेकर आई बुरी खबर,फील्डिंग करने मैदान पर नहीं उतरे, केएल राहुल बने नए विकेटकीपर

14 जनवरी,मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवरों में 255 रनों का स्कोर खड़ा किया।  इसके बाद जब भारत गेंदबाजी करने उतरी तो...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 14, 2020 • 18:52 PM
KL Rahul
KL Rahul (Twitter)
Advertisement

14 जनवरी,मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवरों में 255 रनों का स्कोर खड़ा किया।  इसके बाद जब भारत गेंदबाजी करने उतरी तो टीम के लिए बुरी खबर आई। विकेटकीपर ऋषभ पंत टीम के साथ मैदान पर नहीं उतरे।

जिसके बाद बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी की कॉनकशन के काऱण वह मैदान पर नहीं उतर पाएंगे और उनकी जगह केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। फिलहाल वह मेडिकल टीम की देखरेख में हैं।

Trending


बता दें कि पंत अपनी पारी के दौरान मिचेल स्टार्क की बाउंसर गेंद पर आउट हुए थे। ये गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए हेलमेट पर जाकर लगी और सीधा फील्डर के हाथों में चली गई। पारी के बाद इस वजह से असहज होने के कारण वो फील्डिंग करने नहीं उतर सके। 

पंत ने इस मुकाबले में 33 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली।  
 


Cricket Scorecard

Advertisement