Advertisement

मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास बढ़ेगा : केरिगन

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों द्वारा अपने भविष्य को लेकर जतायी जा रही चिंता के बीच इंग्लैंड के स्पिनर साइमन केरिगन ने कहा है कि भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन उन्हें अन्य विरोधियों के खिलाफ प्रदर्शन करने

Advertisement
Simon Kerrigan
Simon Kerrigan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2015 • 07:38 PM

लंदन/नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.) । इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों द्वारा अपने भविष्य को लेकर जतायी जा रही चिंता के बीच इंग्लैंड के स्पिनर साइमन केरिगन ने कहा है कि भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन उन्हें अन्य विरोधियों के खिलाफ प्रदर्शन करने का आत्मविश्वास देगा। बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान व पूर्व स्पिनर फिल टफनेल ने भारत के खिलाफ टीम में उनके चयन को लेकर उनके भविष्य की चिंता जतायी थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2015 • 07:38 PM

लॉर्डस में 17 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पूर्व केरिगन ने कहा कि अगर आप भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हो तो फिर आप किसी के भी खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हो। लंकाशर के बायें हाथ के इस स्पिनर को नाटिंघम में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट कल ड्रॉ समाप्त होने के बाद इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

Trending

]गौरतलब है कि केरिगन ने पिछले साल इंग्लैंड की घरेलू एशेज श्रृंखला में 3-0 की जीत के दौरान द ओवल में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट में पदार्पण किया था लेकिन आस्ट्रेलिया की पहली पारी में 53 रन खर्च करने के बावजूद वह कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने उन्हें दूसरी पारी में गेंदबाजी का मौका नहीं दिया।

केरिगन इसके बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सर्दियों के दौरान मैंने अपने एक्शन और खेल के मानसिक पक्ष के बारे में काफी कुछ सीखा।’’

केरिगन ने कहा कि एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में आप हमेशा सीखते हो और उन्होंने पिछले साल के टेस्ट से सीखा कि खराब प्रदर्शन से दुनिया का अंत नहीं होता और नयी शुरूआत होती है। ट्रेंटब्रिज में नेट्स पर गेंदबाजी करने वाले केरिगन ने कहा कि वह इंग्लैंड की ओर से अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement