
मैनचेस्टर, 4 जुलाई (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को इंग्लैंड में जारी आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में अपने बल्ले से एक बड़ी पारी निकलने की उम्मीद है। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सवेल ने इस वर्ल्ड कप की आठ पारियों में अब तक केवल 143 रन ही बनाए हैं। हालांकि जब तक वह बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आते हैं तब टीम की स्थिति काफी मजबूत रहती है और उन्हें सिर्फ अपना बल्ला तेजी से ही चलाना होता है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। लेकिन टीम को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को यहां अपना अंतिम लीग मैच खेलना है।
मैक्सवेल ने कहा, "मैंने अपने कैरियर में इससे पहले कभी गेंद को इतने अच्छे से हिट नहीं किया। क्रीज पर बिना किसी दबाव के जाना अच्छा लगता है। हालांकि जैसे मैं चाहता था, उस हिसाब से रन नहीं बने रहे हैं। इसके बावजूद मुझे लगता है कि मेरी बड़ी पारी ज्यादा दूर नहीं है।"