Sachin Tendulkar and VVS Laxman (Google Search)
नई दिल्ली, 28 मई (CRICKETNMORE)| मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता का शादी कराने वाली एक वेबसाइट का दुरुपयोग कर वॉहट्सएप पर एक महिला से अश्लील बातों में संलिप्ता का मेल संघ के सदस्यों के पास आया।
संजीव वही शख्स हैं, जिन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस. लक्ष्मण पर सीएसी का सदस्य रहने के बावजूद आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने को लेकर बीसीसीआई के लोकपाल डी.के. जैन को हितों के टकराव की शिकायत की थी।
आईएएनएस से पास वो मेल है जो संजीव के खिलाफ आया है जिसमें कहा गया है कि संजीव ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग पहले महिला से संपर्क साधन के लिए किया और फिर अश्लील बातों में शामिल रहा। यहां तक कि शिकायतकर्ता महिला ने इस मुद्दे को उठाया और संजीव की प्रोफाइल को साइट से ब्लॉक करने को कहा।