Virat Kohli (Twitter)
3 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ सिडनी में खेले गए चार दिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान ने तीसरे दिन के खेल के दौरान गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए दिखे। जब कोहली गेंदबाजी करने उतरे तो विकेटकीपर ऋषभ पंत थोड़े कन्फ्यूज दिखे और उन्हें कप्तान से पूछना प़ड़ा कि वो तेज गेंदबाजी डालेंगे या स्पिन।
इसके बाद कोहली ने हाथ से इशारा करके बताया कि वह मीडियम गति से गेंदबाजी करेंगे।
कोहली ने इस मैच में तीसरे दिन 2 ओवर औऱ चौथे दिन पांच ओवर फेंके और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक जड़ने वाले हैरी निल्सन का विकेट भी हासिल किया। हैरी कोहली की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर उमेश यादव को कैच दे बैठे।