मुगल-काल की पेटिंग शेयर कर शशि थरूर ने उड़ाया पाकिस्तान टीम का मजाक
शशि थरूर ने व्हाट्सएप पर प्राप्त एक फनी तस्वीर शेयर की है। शशि थरूर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में मुगल-काल के कपड़े पहने एक व्यक्ति को कैच छोड़ते हुए दिखाया गया है।
एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर खिताब जीतने में कामयाबी पाई। जहां पाकिस्तान को उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए सराहा गया, वहीं उन्हें उनकी फील्डिंग के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। पाकिस्तान के शादाब खान फाइनल में भानुका राजपक्षे के दो कैच लेने से चूक गए और बाद में भानुका राजपक्षे ने 71 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और नाबाद रहे।
पाकिस्तान की निराशाजनक फील्डिंग के कारण सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी एक ऐसा मीम शेयर किया है जिसमें पाकिस्तान की फील्डिंग का मजाक उड़ाया गया है। फोटो में दिखाया गया है कि 'मुगल युग' की पोशाक पहने एक व्यक्ति क्रिकेट की गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहा है।
Trending
फोटो में लिखा है, 'मुगल युग में एक पाकिस्तानी फील्डर की पेंटिंग।' इस फोटो को शेयर करते हुए शशि थरूर ने लिखा है कि उन्हें यह तस्वीर व्हाट्सएप पर मिली है। मंगलवार को शेयर किए गए इस ट्वीट को अब तक 8.5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
Shared as received. Bless you, @WhatsApp humorists! pic.twitter.com/Rv1KuhntoL
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 13, 2022
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन: दुख-कष्ट-व्यथा-यातना-शोक-खेद-अफसोस-पीड़ा-कष्ट-तकलीफ
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने भी फ़ाइनल में ड्राप कैच का वीडियो शेयर कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मज़ाक उड़ाया जिसमें आसिफ अली और शादाब ख़ान आपस में कैच पकड़ने के लिए भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को भी फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं।