संजू सैमसन: दुख-कष्ट-व्यथा-यातना-शोक-खेद-अफसोस-पीड़ा-कष्ट-तकलीफ
संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। संजू सैमसन की हालिया फॉर्म ऋषभ पंत की तुलना में बेहतर है।


Sanju Samson vs Rishabh Pant: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। 27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। संजू सैमसन को दरकिनार किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूटा है। फैंस का ये गुस्सा कहीं ना कहीं जायज भी मालूम पड़ता है। ऋषभ पंत जिन्हें खराब टी-20 रिकॉर्ड के बावजूद इंडियन टीम में चुना गया है उनसे संजू सैमसन के टी-20 रिकॉर्ड बेहतर हैं।
संजू सैमसन VS ऋषभ पंत: टीम से अंदर-बाहर होने वाले संजू सैमसन ने इस साल भारत के लिए 6 टी-20 मैच खेले जिसमें 5 पारियों में उनके बल्ले से 44.75 की औसत और 158.40 की स्ट्राइक रेट से 179 रन निकले हैं। वहीं अगर ऋषभ पंत की बात करें तो पंत ने इस साल 17 टी-20 मैचों में 25.91 की औसत और 133.47 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए।
Trending
2015 में किया था टी-20 में डेब्यू: 7 साल पहले टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने अब तक भारत के लिए केवल 16 टी-20 मैच खेले हैं। इन 16 मैचों में संजू सैमसन ने 21.14 की औसत और 135.15 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। संजू सैमसन को कभी भी लगातार टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है।
टी-20 इंटरनेशनल में फ्लॉप रहे हैं ऋषभ पंत: वहीं अगर ऋषभ पंत के टी-20 इंटरनेशनल आकड़ों पर नजर डालें तो अबतक इस फॉर्मेट में फ्लॉप होने के बावजूद उन्होंने 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। पंत ने 23.95 की औसत और 126.39 के बेहद खराब स्ट्राइक रेट से महज 934 रन बनाए हैं।
Sanju Samson - A Big Miss?
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 12, 2022
.
.#Cricket #T20WorldCup #IndianCricket #TeamIndia #Australia #SanjuSamson pic.twitter.com/CPrNUK017F
यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज IPL के खिलाड़ी जो टीम इंडिया के लिए T 20 में हुए बुरी तरह से फ्लॉप
ICC T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
New Zealand tour of Bangladesh - Test
Pakistan tour of Australia
West Indies A tour of South Africa - Test
Logan Cup
Legends League Cricket
-
Ambati Rayudu को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL ऑक्शन में टारगेट करेगी चेन्नई सुपर किंग्स Thu, 07 Dec 2023 11:25 PM
-
भारत में वर्ल्ड कप जीतना बहुत संतोषजनक था: पैट कमिंस Thu, 07 Dec 2023 11:25 PM
-
टीम इंडिया के 5 स्टार क्रिकेटर, जिनका 2027 World Cup में खेलना होगा मुश्किल Thu, 07 Dec 2023 11:25 PM