Sanju Samson vs Rishabh Pant: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। 27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। संजू सैमसन को दरकिनार किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूटा है। फैंस का ये गुस्सा कहीं ना कहीं जायज भी मालूम पड़ता है। ऋषभ पंत जिन्हें खराब टी-20 रिकॉर्ड के बावजूद इंडियन टीम में चुना गया है उनसे संजू सैमसन के टी-20 रिकॉर्ड बेहतर हैं।
संजू सैमसन VS ऋषभ पंत: टीम से अंदर-बाहर होने वाले संजू सैमसन ने इस साल भारत के लिए 6 टी-20 मैच खेले जिसमें 5 पारियों में उनके बल्ले से 44.75 की औसत और 158.40 की स्ट्राइक रेट से 179 रन निकले हैं। वहीं अगर ऋषभ पंत की बात करें तो पंत ने इस साल 17 टी-20 मैचों में 25.91 की औसत और 133.47 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए।
2015 में किया था टी-20 में डेब्यू: 7 साल पहले टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने अब तक भारत के लिए केवल 16 टी-20 मैच खेले हैं। इन 16 मैचों में संजू सैमसन ने 21.14 की औसत और 135.15 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। संजू सैमसन को कभी भी लगातार टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है।
