Cricket Image for Rishabh Pant Harshal Patel And Avesh Khan Unable To Perform T20 For India ( Rishabh Pant)
आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसने टीम इंडिया को टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कई स्टार दिए। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी आईपीएल की ही देन हैं जिन्होंने आगे चलकर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी देश को तमाम मैच जितवाए। इस लिस्ट में शामिल है ऐसे 3 क्रिकेटर का नाम जो आईपीएल में तो हीरो रहे लेकिन टी-20 इंटरनेशनल में अबतक फ्लॉप रहे।
आवेश खान: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान का एशिया कप में प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। हांगकांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी उनकी गेंदबाजी बेरंग नजर आई। आईपीएल के स्टार आवेश खान अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरी तरह से फीके रहे हैं। 15 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 9.11 के Econ से रन लुटाते हुए आवेश ने अब तक केवल 13 विकेट लिए हैं।

