Advertisement
Advertisement
Advertisement

3 दिग्गज IPL के खिलाड़ी जो टीम इंडिया के लिए T 20 में हुए बुरी तरह से फ्लॉप

इस आर्टिकल में शामिल है 3 ऐसे दिग्गज आईपीएल के खिलाड़ियों का नाम जिन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए शानदार प्रदर्शन किया लेकिन भारत के लिए टी-20 में फ्लॉप रहे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 11, 2022 • 15:31 PM
Cricket Image for Rishabh Pant Harshal Patel And Avesh Khan Unable To Perform T20 For India
Cricket Image for Rishabh Pant Harshal Patel And Avesh Khan Unable To Perform T20 For India ( Rishabh Pant)
Advertisement

आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसने टीम इंडिया को टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कई स्टार दिए। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी आईपीएल की ही देन हैं जिन्होंने आगे चलकर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी देश को तमाम मैच जितवाए। इस लिस्ट में शामिल है ऐसे 3 क्रिकेटर का नाम जो आईपीएल में तो हीरो रहे लेकिन टी-20 इंटरनेशनल में अबतक फ्लॉप रहे।

आवेश खान: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान का एशिया कप में प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। हांगकांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी उनकी गेंदबाजी बेरंग नजर आई। आईपीएल के स्टार आवेश खान अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरी तरह से फीके रहे हैं। 15 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 9.11 के Econ से रन लुटाते हुए आवेश ने अब तक केवल 13 विकेट लिए हैं।

Trending


हर्षल पटेल: आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले हर्षल पटेल ने अब तक 78 आईपीएल मैचों में 97 विकेट झटके हैं। इसी शानदार प्रदर्शन के दमपर उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई थी। हालांकि, अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में हर्षल पटेल कुछ खास नहीं कर सके हैं। हर्षल पटेल ने 8.58 के Econ से रन लुटाते हुए T20I मैचों में 23 विकेट लिए हैं।    

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में सिलेक्टर से लड़कर चुन सकते हैं रोहित शर्मा

ऋषभ पंत: इस बात की कल्पना करना भी समझ के परे है कि आईपीएल और टेस्ट क्रिकेट में इतने कामयाब ऋषभ पंत टी-20 इंटरनेशनल में अब तक पूरी तरह से फीके रहे हैं। 98 आईपीएल मैचों में 34.61     की औसत और 147.97 के स्ट्राइक रेट से 2838 रन बनाने वाले पंत ने भारत के लिए     58 T20I मैचों में 23.95 की औसत 126.39 के स्ट्राइक रेट से 739 रन बनाए हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement