Javagal Srinath (IANS)
मुंबई, 20 जून| भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने कहा है कि उन्होंने घुटने की चोट के कारण जल्दी संन्यास ले लिया। उन्होंने साथ ही कहा कि वह उस समय के नए तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और जहीर खान को मौका देना चाहते थे।
श्रीनाथ ने स्टार स्पोटर्स कन्नड़ के एक शो पर कहा, "मेरे हाथ और घुटने सही नहीं थे। उस समय जहीर और आशीष भी थे। जब मैं खेलता था जो सिर्फ एक को खेलने का मौका मिलता था।"
उन्होंने कहा, "मैं भी पहले इस दौर से गुजरा थ जब कपिल और मनोज प्रभाकर हुआ करते थे। कई बार मैदान पर अगर दो तेज गेंदबाज हैं तो काफी मुश्किल होता है। मुझे भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करने में परेशानी होती थी। मैं उस समय 33 साल का था, तो एक या दो साल और खेल सकता था, लेकिन मेरे घुटने की परेशानी ने यह मुश्किल कर दिया।"