Could replace Malan in T20s - Twitterati respond as Michael Vaughan shares a video of an elephant pl (Image Source: Google)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अपने रोचक ट्वीट और क्रिकेट के मैदान से लेकर बाहर हो रही घटनाओं पर अफने कमेंट के लिए जाने जाते हैं। शनिवार को उन्होंने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक हाथी क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहा है।
वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि हाथी बल्ले से गेंद को अच्छी तरीके से मार रहा है और अच्छी ट्रेनिंग के कारण कुछ बेहतरीन शॉट खेल रहा है। इस पोस्ट को गुनेपुरम नाम के व्यक्ति ने शेयर किया था और कैप्शन में लिखा कि "क्या किसी ने हाथी को क्रिकेट खेलते हुए देखा है। ये कई विदेशी खिलाड़ियों से बेजोड़ है।"
इसके बाद वॉन ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा," हां पक्के तौर पर इस हाथी के पास इंग्लैंड का पासपोर्ट है।"
Surely the Elephant has an English passport !! https://t.co/scXx7CIZPr
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 8, 2021