Comilla Victorians vs Sylhet Strikers: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 के 5वें मैच में कोमिला विक्टोरियंस (COV) का सामना सिलहट स्ट्राइकर्स (SYL) से होगा। ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में आप पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को अपनी टीम का कप्तान बनाने के बारे में सोच सकते हैं। इस पिच पर आमिर विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूट सकते हैं। मोहम्मद आमिर के अलावा लिटन दास ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप अपनी टीम का कप्तान या फिर उपकप्तान बनाने के बारे में विचार कर सकते हैं।
सिलहट स्ट्राइकर्स की टीम कागज पर ज्यादा मजबूत नजर आती है। इस टीम ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं और टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा है। वहीं दूसरी ओर, कोमिला विक्टोरियंस ने रंगपुर राइडर्स के खिलाफ अपना पहला मैच 34 रनों से हारा था। ये पिच अच्छी तरह से संतुलित है ऐसे में आप अपनी टीम में कम से कम 3 ऑलराउंडर को चुनें जो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के साथ ही अपने कोटे के ओवर भी फेंकें। उन्हें कप्तान या उप-कप्तान बनाना भी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
COV vs SYL Pitch Report: दूसरी पारी में गेंद पहली पारी की अपेक्षा ज्यादा स्विंग होने की संभावना है। ऐसे में दोनों टीमें इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी। पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार है। इस पिच पर खेले गए आखिरी मैच में फॉर्च्यून बरीशाल और सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबले में 11 विकेट के नुकसान पर कुल 390 रन बने थे।

