Advertisement

कोरोनावायरस के कहर के कारण जुलाई में बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा हुआ रद्द

कोलंबो, 24 जून| बांग्लादेश क्रिकेट टीम का अगले महीने जुलाई में होने वाला श्रीलंका का दौरा स्थगित कर दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उसे बताया है कि उसके...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 24, 2020 • 21:51 PM
Sri Lanka vs Bangladesh
Sri Lanka vs Bangladesh (Google Search)
Advertisement

कोलंबो, 24 जून| बांग्लादेश क्रिकेट टीम का अगले महीने जुलाई में होने वाला श्रीलंका का दौरा स्थगित कर दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उसे बताया है कि उसके खिलाड़ी अभी भी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में भाग लेने के लिए तैयार नहीं है।

एसएलसी ने एक बयान में कहा, "श्रीलंका क्रिकेट यह घोषणा करना चाहता है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उसे बताया है कि उनके खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में भाग लेने के लिए अभी भी अनुकूल माहौल नहीं बना है। इसका कारण खिलाड़ियों की तैयारी न होना और कोविड-19 महामारी भी है।"

Trending


एसएलसी ने कहा, "इसके बाद बीसीबी और एसएलसी इस बात पर सहमत हो गए हैं कि बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम जुलाई में श्रीलंका का दौरा नहीं करेगी।"

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा स्थगित होने की जानकारी दी है।

आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, "बांग्लादेश का अगले महीने प्रस्तावित श्रीलंका का दौरा स्थगित कर दिया गया है।"

इससे पहले, बांग्लादेश का अगस्त-सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज स्थगित कर दी गई थी।

बांग्लादेश को न्यूजीलैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी, जोकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।


Cricket Scorecard

Advertisement