James Anderson (IANS)
लंदन, 2 जून| इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि कोविड-19 ब्रेक के कारण उनका करियर एक-दो साल आगे बढ़ सकता है। कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च से ही पूरी दुनिया में क्रिकेट गतिविधियां स्थगित हैं। एंडरसन ने बीबीसी के द टेलेंडर पोडकास्ट पर कहा, "यह ब्रेक उनके करियर में एक या दो साल जोड़ने का काम कर सकता है।"
उन्होंने कहा, "मैं ट्रेनिंग पर लौटने का लुत्फ उठा रहा हूं। बेशक बहुत कम लोगों के मौजूद रहने पर केवल नेट्स पर गेंदबाजी करने का मौका मिल रहा है, लेकिन क्रिकेट खेलने के लिए वापसी होना अच्छी बात है।"
37 साल के एंडरसन 55 सदस्यीय उस ग्रुप का हिस्सा हैं, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले ट्रेनिंग पर लौटने को कहा गया है।