CPL 2019: चैंपियन नाइट राइडर्स ने ओपनिंग मैच में पैट्रियट्स को 11 रन से हराया,जिमी नीशम बने जीत के हीरो
5 सितंबर,नई दिल्ली। जिमी नीशम के ऑल राउंड खेल की बदौलत मौजूदा चैंपियन त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 के पहले मुकाबले में सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 11...
पैट्रियट्स के लिए शेल्डन कॉटरेल और रियाद एमरिट ने 3-3 और और अल्जारी जोसेफ ने एक विकेट हासिल किया।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैट्रियट्स की शुरूआत अच्छी रही और एविन लुईस (36) और कजोर्न ओटले (25) की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। 70 रन के कुल स्कोर पर लुईस के रूप में दूसरा विकेट गिरा और इसके बाद पैट्रियट्स की पारी लड़खड़ा गई। अगले 6 रन के अंदर 3 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद फैबियन ऐलन और उस्मान मीर ने छठे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी कर थोड़ी उम्मीद जगाई लेकिन जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा पाए। एलेन ने 30 रन और मीर ने 24 रन की पारी खेली।
Trending
नाइट राइडर्स के गेंदबाजी में जिमी नीशम सबसे सफल रहे,जिन्होंने सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद हसनैन ने भी 3 विकेट झटके। खैरी पियरे ने 2 और सिकुग्गे प्रसन्ना ने एक विकेट अपने खाते में डाला।
जिमी नीशम को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।