CPL 2019: टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने Image (Twitter)
सीपीएल 2019 के 12वें मैच में जमैका तलावास ने बारबाडोस ट्राइ़डेंट्स ने 4 विकेट से हरा दिया। बारबाडोस ट्राइ़डेंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 वविकेट पर 140 रन बनाए थे जिसके जबाव में जमैका तलावास की टीम ने 18.3 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सीपीएल 2019 में जमैका तलावास की यह पहली जीत है।
जमैका तलावास की ओर से चैडविक वॉल्टन ने अर्धशतक जमाया और जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई। इस मैच में भले ही क्रिस गेल 19 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए लेकिन अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया।
क्रिस गेल के नाम रिकॉर्ड